PATNA : बिहार के डीजीपी के पद से वीआरएस ले चुके गुप्तेश्वर पांडेय नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। गुप्तेश्वर पांडेय राजनीति में अपनी नई इनिंग स्टार्ट करने जा रहे हैं। पद से वीआरएस लेने के बाद गुप्तेश्वर पांडेय आज शाम में जनता से सीधा संवाद करने वाले हैं। नई पारी की शुरुआत को लेकर वह कई बड़े खुलासे कर सकते हैं।
बिहार सरकार की ओर से वीआरएस की अधिसूचना जारी होने के कुछ ही देर बाद अपने फेसबुक एकाउंट से गुप्तेश्वर पांडेय ने पोस्ट कर बताया कि बुधवार को शाम में 6 बजे वह जनता से सीधा संवाद करेंगे। वह अपने ऑफिसियल फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर "मेरी कहानी, मेरी जुबानी" कार्यक्रम के तहत लाइव जुड़ेंगे। उन्होंने बिहार की जनता से इस लाइव कार्यक्रम में वर्चुअल प्लेटफार्म पर जुड़ने की अपील की है।
गुप्तेश्वर पांडेय के चुनाव लड़ने की चर्चा काफी जोरों पर थी। सियासी गलियारों में इसकी चर्चा थी कि गुप्तेश्वर पांडेय इसबार के विधानसभा चुनाव में अपना लक आजमा सकते हैं। सबसे खास बात ये है कि "मेरी कहानी, मेरी जुबानी" लाइव कार्यक्रम का जो उन्होंने पोस्टर बनवाया है। उसमें वह काफी खास लुक में दिख रहे हैं। वाइट शर्ट और उसके ऊपर लाल कलर की बंडी (हाफ जैकेट) में गुप्तेश्वर पांडेय बिल्कुल नेता दिख रहे हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि आज शाम वह अपनी नई पारी को लेकर कोई बड़ा खुलासा करने वाले हैं।
शाम 6 बजने का इंतजार आज हर कोई को रहेगा। आखिरकार वह कौन सा बड़ा खुलासा करने जा रहे हैं। वैसे हम आपको बता दें कि बिहार के बक्सर के रहने वाले गुप्तेश्वर पांडेय को लेकर ये चर्चा है कि वह बक्सर सीट से मैदान में उतर सकते हैं। हालांकि वह किस पार्टी के टिकट पर चुनावी मैदान में होंगे, इसको लेकर फिलहाल संशय बरकरार है। फर्स्ट बिहार झारखंड के पास यह पुख़्ता जानकारी है कि गुप्तेश्वर पांडेय एनडीए के किसी घटक दल के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं। करीबी सूत्रों की ओर से यह कहा जा रहा है कि जेडीयू या भाजपा के टिकट पर गुप्तेश्वर पांडेय विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे।