ब्रेकिंग न्यूज़

महागठबंधन में नहीं सुलझ पाया है सीट बंटवारे का फॉर्मूला, कांग्रेस ने जारी की कैंडिडेट के नाम की पहली लिस्ट, इतने नेता शामिल AIMIM में टिकट बंटवारे को लेकर बवाल, प्रदेश अध्यक्ष पर टिकट बेचने का गंभीर आरोप BIHAR ELECTION 2025: बेतिया में कांग्रेस के खिलाफ अल्पसंख्यक समुदाय का विरोध, टिकट बंटवारे में अनदेखी का आरोप BIHAR ELECTION 2025: बड़हरा से RJD ने रामबाबू सिंह पर जताया भरोसा, सिंबल मिलते ही क्षेत्र में जश्न Patna Crime News: बिहार में चुनावी तैयारियों के बीच पटना से JDU नेता अरेस्ट, इस मामले में हुई गिरफ्तारी Patna Crime News: बिहार में चुनावी तैयारियों के बीच पटना से JDU नेता अरेस्ट, इस मामले में हुई गिरफ्तारी Bihar Election 2025: पूर्व IPS शिवदीप लांडे ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर दाखिल किया नामांकन, बिहार चुनाव में दिखाएंगे ताकत Bihar Election 2025: पूर्व IPS शिवदीप लांडे ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर दाखिल किया नामांकन, बिहार चुनाव में दिखाएंगे ताकत Bihar Election 2025: बिहार की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी, RLJP चीफ पशुपति पारस का बड़ा एलान Bihar Election 2025: बिहार की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी, RLJP चीफ पशुपति पारस का बड़ा एलान

2 मुस्लिम भाईयों ने दान कर दी 25 बीघे की गेहूं, दूसरी तरफ कोरोना फैला रहे तब्लीगी जमाती और कर रहे हमला

1st Bihar Published by: Updated Thu, 16 Apr 2020 05:45:49 PM IST

2 मुस्लिम भाईयों ने दान कर दी 25 बीघे की गेहूं, दूसरी तरफ कोरोना फैला रहे तब्लीगी जमाती और कर रहे हमला

- फ़ोटो

DESK: कोरोना संकट में मुस्लिम समाज का दो चेहरा देखने को मिला है. एक तरफ जहां तब्लीगी जमाती कोरोना संक्रमण फैला रहे है और जांच करने के दौरान पुलिस और मेडिकल टीम पर हमला कर रहे है. लेकिन दूसरी तरफ मुस्लिम समुदाय के दो भाईयों ने कोरोना संकट में कोई भूखा न रहे इसको लेकर 25 बीघा के गेहूं को दान कर दिया. इस फैसले से कई अधिकारी भी चौंक गए. 

इसको भी पढ़ें: पटना में लॉकडाउन के कारण मायके से नहीं आई पत्नी, पति ने प्रेमिका से कर ली शादी

मध्य प्रदेश के दो भाईयों ने लिया बड़ा फैसला

गुना जिला के भुल्लनपुरा गांव  रहने वाले दो मुस्लिम भाईयों ने कोरोना संकट में कोई अनाज के बिना भूखा नहीं रहे इसको लेकर अपने खेत में लगी 25 बीघे के गेहूं को दान करने का फैसला किया. इसकी जानकारी दोनों भाईयों ने डीएम को दी. जिसके बाद डीएम ने तुरंत एडीएम आरबी सिंडोसकर को खेत पर भेजा. जिसके बाद उनकी मौजूदगी में ही फसल की कटाई शुरू हो गई. करीब 130 क्विंटल खेत से गेहूं निकला. खेत से सीधा अनाज को गुना कोरोना रिलीफ फंड में जमा किया गया. 

पिता की याद में कर दिया दान

दोनों किसान भाई रियाज जमा और उनके भाई मुस्तफा कमर जमा से जब अधिकारी ने दान करने के फैसले के बारे में पूछा तो दोनों भाईयों ने बताया कि शिया दाऊदी बोहरा जमात के धर्मगुरु आका मौला सैयदना सैफुद्दीन साहब ने अनुयायियों को निर्देश दिए हैं कि जितना संभव हो सके, जनकल्याण नीतियों पर चलें, गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करें. इसलिए ही अपने पिता के याद में अनाज को दान कर दिया. जिससे गरीब भाईयों और जरूरतमंदों का आहार बने. बता दें कि जिले के कई अधिकारी भी लोगों को इस संकट की घड़ी में साथ देने के लिए लोगों से अपील कर रहे हैं. 


फैलाया कोरोना संक्रमण

बता दें कि निजामुद्दीन तब्लीगी जमात में विदेशों से कई लोग आए थे. इस जमात में शामिल होने के बाद सैकड़ों लोग कई राज्यों में गए और अपने साथ कोरोना वायरस लेकर गए और लोगों में फैलाते रहे हैं. जमात में शामिल कई जमाती की मौत हो चुकी है. करीब 1300 से तब्लीगी जमाती को कोरोना संक्रमण हुआ है.  लॉकडाउन के बाद भी दो हजार तब्लीगी  जमाती मस्जिद में छिपे. जिससे कोरोना का संक्रमण बढ़ा.सबसे अधिक जमाती कोरोना संक्रमित यूपी और दिल्ली में है. झारखंड में जमात में शामिल हुई मलेशिय की युवती रांची पहुंची और वह कोरोना पॉजिटिव निकली. उसके कारण हिंदपीढ़ी में 14 लोगों को कोरोना पॉजिटिव निकले. जिसमें एक की मौत हो चुकी है. लॉकडाउन के बाद भी मरकज के इमारत में 2 हजार से तब्लीगी जमाती जमा थे.  संक्रमित जमातियों की जब टेस्ट और इलाज हो रहा है तो ये मेडिकल टीम और पुलिस पर हमला कर रहे है. लेकिन ये दोनों भाई मदद कर रहे हैं.