DESK : कोरोना वायरस ने हर क्षेत्र से जुड़े लोगों के काम को बहुत ही बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. फ़िल्म और टेलीविज़न जगत भी इस से अछुता नहीं रहा. बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े लोग अब तक इस इंडस्ट्री को होने वाले घाटे का अनुमान तक नहीं लगा सके हैं. फिल्म और सीरियल की शूटिंग पर पिछले 2 महीने से ब्रेक लगा है. टीवी चैनल्स पर अब पुराने सीरियलस को टेलीकास्ट किया जा रहा है. वहीं इस इंडस्ट्री से जुड़े लाखों लोगों पर रोजी रोटी का संकट आ गया है. कई बड़ी फिल्मो के रिलीज़ को टाल दिया गया है. वहीं कुछ निर्माता निर्देशक अपनी फिल्मों को अब OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ करने को तैयार हो गए हैं.
कोरोना वायरस के चलते देश में सिनेमाघर बंद पड़े हैं. ऐसे में उन्होंने OTT प्लेटफॉर्म्स पर फिल्में रिलीज करने का फैसला लिया है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट के अनुसार इस ट्रेंड को वक़्त के साथ फिल्म इंडस्ट्री अपनाने को तैयार थी. विडियो स्ट्रीमिंग ऐप की बढती डिमांड के साथ ऐसा होना ही था.
इस ट्रेंड की शुरुआत अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म गुलाबो सिताबो से होने जा रही है. कल इस बात की जानकारी सामने आई है. फिल्म का वर्ल्ड वाइड प्रीमियर अमेजन प्राइम विडियो पर किया जायेगा. गुलाबो सिताबो 12 जून को रिलीज होने वाली है इस की जानकारी डायरेक्टर शूजित सरकार ने दी है. हालांकि इस फैसले से थिएटर मालिक और INOX मल्टीप्लेक्स खुश नहीं है.
बिना प्रोडक्शन हाउस या फिल्म का नाम लिए INOX ने ट्विटर पर एक स्टेटमेंट जारी किया है. इस स्टेटमेंट में कहा गया है कि ऐसा करना काफी असहज करने वाला है. इसमें लिखा गया है, 'INOX एक प्रोडक्शन हाउस के अपनी फिल्म को थिएटर के बजाए सीधे OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के फैसले की निंदा करता है. प्रोडक्शन हाउस का ऐसा फैसला करना असहज और चकित करने वाला है.'
INOX ने कहा कि सिनेमाघर और कंटेंट बनाने वाले लोग हमेशा से ही साथ मिलकर पार्टनरशिप में काम करते आए हैं. जहां एक के काम से दूसरे को पैसे कमाने को मिलते हैं. आगे लिखा है, 'इस मुश्किल समय में ये देखना बुरा लग रहा है कि पार्टनर्स हमारी सहमति से बनी रिलेशनशिप को आगे बढ़ाने में दिलचस्पी नहीं रख रहे हैं. जब सभी को कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होना चाहिए और फिल्म इंडस्ट्री को उसके बेहतर दिन वापस दिलाने चाहिए.'
इसके साथ ही INOX ने सभी कंटेंट बनाने वालों से थिएटर में फिल्म रिलीज ना करने का फैसला नहीं करने का आग्रह किया. बयान में आगे लिखा है, 'INOX सभी कंटेंट क्रिएटर्स को थिएटर की रिलीज ना छोड़ने का आग्रह करता है. हमारे साथ रहें और खिड़की से टिकट खरीदने की पुरानी प्रक्रिया को जिन्दा रखें. ये हम सभी के लिए बेस्ट है.'
INOX के इस निवेदन के बावजूद आज खबर आई है की विद्या बालन की फिल्म शकुंतला देवी का बायोपिक को भी अमेजन प्राइम पर रिलीज करने की तैयारी है. हालांकी इसके रिलीज़ डेट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.