1st Bihar Published by: Updated Thu, 05 Dec 2019 07:55:41 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : पांच दिवसीय अंतरराज्यीय विभागीय दौरे के पहले दिन आज बिहार सरकार के उद्योग मंत्री श्याम रजक गुजरात के सूरत पहुंचे। इस मौके पर उन्होनें सूरत के कई कारोबारियों और इन्वेस्टर्स के साथ मीटिंग की। उद्योग मंत्री ने मीटिंग में उद्योगपतियों के साथ बिहार में उद्योगों के विकास और संभावनाओं के संबंध में चर्चा की। इस दौरान उन्होंने भारत के मशहूर हीरा व्यापारी और हरे-कृष्णा एक्सपोर्ट के मालिक शिवजी भाई ढोलकिया से भी मुलाकात की।
उद्योग मंत्री ने उम्मीद उम्मीद जताई है कि यह दौरा बिहार में उद्योगों के लिए सकारात्मक पहल साबित होगी और दूसरे राज्यों के इन्वेस्टर्स को बिहार की ओर अधिक से अधिक आकर्षित किया जा सकेगा।
पांच दिवसीय अंतरराज्यीय विभागीय दौरे के दौरान उद्योग मंत्री श्याम रजक सूरत के अलावा अहमदाबाद, पुणे और मुम्बई भी जाएंगे। जहां वे बिजनेसमैन इन्वेस्टर्स से मुलाकात के साथ-साथ इन्वेस्टर रोड शो भी करेंगे।