1st Bihar Published by: Updated Sat, 24 Apr 2021 05:30:32 PM IST
- फ़ोटो
DESK:- गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं। डिप्टी सीएम नितिन पटेल पिछले दो दिनों से गृहमंत्री अमित शाह के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में नजर आए थे। उनके संक्रमित होने के बाद तमाम उन नेताओं के संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है जो संपर्क में थे। पिछले दो दिनों से गृहमंत्री अमित शाह अहमदाबाद में हैं। गुजरात के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दोनों ही अमित शाह के संपर्क में हैं। आज सुबह ही अमित शाह ने ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन भी किया था। ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन के मौके पर भी डिप्टी सीएम नितिन पटेल दिखाई दिए थे। उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें यूएन मेहता हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।