शाहनवाज बोले गुजरात में आ रहे मेहमान, इसलिए झुग्गी छिपाने के लिए खड़ी की गई दीवार

शाहनवाज बोले गुजरात में आ रहे मेहमान, इसलिए झुग्गी छिपाने के लिए खड़ी की गई दीवार

PURNIYA: अमेरिका के राष्ट्रपति के गुजरात दौरे को लेकर जो झुग्गी के पास दीवार बनाई गई है उसको लेकर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मेहमान आ रहे हैं. इसलिए साफ सुथरा दिखे यह जरूरी है.

ट्रंप को भी दिखे भारत कितना तरक्की कर रहा है

शाहनवाज ने कहा कि कुछ लोग आज भी है जो चाहते हैं कि भारत सपलों के देश के नाम से ही जाना चाए. भारत झुग्गी का देश जाना जाए. अगर 2-4 झुग्गी को ढ़क दिया गया तो कौन सी बड़ी बात है. अगर कोई आपके घर या देश में आता है तो शहर और सड़कों की सफाई होती है. अपनी देश की अच्छी छवि दिखाने में किस नेता को पेट में दर्द हो रहा है. जब भी कोई अतिथि आता है तो हम देवता की तरह सम्मान देते हैं. हमारे यहां दुनिया के सबसे ताकतवर देश के राष्ट्रपति आ रहे हैं. उनको भी दिखे की भारत कितना तरक्की कर चुका है. जहां पर झुग्गी है वहां पर तो सरकार 2022 तक पक्का मकान सरकार देगी. 

गुजरात में गरीबी छुपाने के लिए बनी दीवार

जो गरीबी छिपाने के लिए दीवार बनी है उसका स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि इससे पहले कोई वीवीआईपी आते थे तो रास्ते पर ग्रीन कपड़े से कवर कर दिया जाता था. लेकिन इस बार तो दीवार ही बनाया जा रहा है. यह झुग्गी एयरपोर्ट से साबरमति आश्रम जाने वाले रास्ते के बीच में पड़ता है. सरणियावास बस्ती में करीब 2500 लोग रहते हैं. लोग नाराज है कि सरकार को गरीबी दिखाने में शर्म आ रही है तो ऐसे में सरकार को गरीबों का पक्का मकान बनाकर देनी चाहिए. दीवार की लंबाई करीब 500 मीटर है. लोगों का कहना है कि दीवार बनने से हमारी बस्ती घिर जाएगी, हवा पानी बंद हो जाएगा. 24 फरवरी को ट्रंप और पीएम मोदी अहमदाबाद के मोटेरा इलाके बने सरदार वल्लभ भाई पटेल क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान करीब एक लाख लोग मौजूद रहेंगे और ट्रंप संबोधित करेंगे. लेकिन यह दौरा इस दीवार को लेकर चर्चा में है.