कई राज्यों में भूकंप के तेज झटके, गुजरात में तीव्रता 4.2

कई राज्यों में भूकंप के तेज झटके, गुजरात में तीव्रता 4.2

DESK : कोरोना संकट के बीच भूकंप के झटके लगातार महसूस किये जा रहे हैं. एक बार फिर से देश के कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भारत में पूरब से लेकर पश्चिम तक धरती कांपी है. सुबह लद्दाख में भूकंप आने के बाद शाम को गुजरात के कच्छ में भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं. इसके साथ ही लगभग 15 मिनट के अंतराल पर मिजोरम में भी भूकंप के झटके लगे.


कोरोना संकट के बीच देश में भूकंप के लगातार झटके लग रहे हैं. गुजरात के कच्छ क्षेत्र में शाम को आए भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई. भूकंप का केंद्र भचाऊ के पास रहा. कच्छ में भूकंप आने के करीब 15 मिनट बाद मिजोरम के चंपाई जिले में भी भूकंप आया जहां उसकी तीव्रता 4.6 रही.



इससे पहले आज तड़के लद्दाख के करगिल में भी 3.37 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.7 थी. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र करगिल से 433 किलोमीटर नॉर्थ-नॉर्थवेस्ट था. अच्छी बात यह रही कि इस भूकंप से किसी के हताहत होने या संपत्तियों को नुकसान पहुंचने की खबर नहीं मिली.


उत्तर पूर्वी भारत का मिजोरम राज्य एक बार फिर भूंकप के झटकों से हिल गया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक मिजोरम के चंफई क्षेत्र में यह भूंकप का केंद्र था. भूकंप रविवार शाम 5 बजकर 26 मिनट पर आया था. भूंकप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.6 की तीव्रता मापी गई है. भूकंप के झटकों के डर लोग घर के बाहर निकल आए. लोगों में दहशत का माहौल है. हालांकि अभी किसी जानमाल की कोई खबर नहीं है.