BANKA : खबर बांका जिले की है, जहां बुधवार की सुबह-सवेरे पुलिस ने अनुराग गेस्ट हाउस में फर्जी तरीके से संचालित हो रहे कृत्रिम थाने का उद्भेदन किया। पुलिस ने छापेमारी की तो शहर के फर्जी कृत्रिम थाने का खुलासा हुआ। इस दौरान पुलिस की फर्जी वर्दी में एक युवक और युवती को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने दरोगा का किरदार निभा रही युवती अनिता देवी के पास से एक देसी कट्टा भी बरामद किया है। इससे पता चलता है कि ये कट्टा उसके वरीय पदाधिकारी द्वारा सीखने के लिये दिया गया था और उसकी बहाली झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कहने पर हुई है।
फर्जी पुलिस थाने में मुंशी का काम कर रहे फुल्लीडुमर के लौढिया गांव के रमेश कुमार और सुल्तानगंज के खानपुर की रहने वाली जुली कुमारी को भी हिरासत में लिया गया है। भागलपुर जिला के खानपुर के ही आकाश कुमार को भी पुलिस वर्दी में कई अन्य कागजात के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा पूछताछ में सभी ने अपने सीनियर ऑफिसर फुल्लीडुमर के रहने वाले भोला यादव के बारे में बताते हुए कहा कि उन्हीं के दिशा निर्देश पर हम काम करते हैं। इसके एवज में हमें ₹500 की दिहाड़ी मिलती है। पुलिस ने गेस्ट हाउस से इनके निजी रसोईया को भी गिरफ्तार किया है। फिलहाल इनसे पूछताछ की जा रही है।