1st Bihar Published by: Aryan Anand Updated Thu, 03 Sep 2020 03:33:17 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश कार्यालय को आज गेस्ट फैकल्टी के शिक्षक ने घेर लिया. बताते चलें कि यह गेस्ट फैकल्टी के शिक्षक लगातार सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और इन्हें परमानेंट करने की बात कर रहे हैं.
इसके साथ ही आज जब गेस्ट फैकल्टी के शिक्षकों ने सचिवालय पर बैठ कर धरना दिया था तो उस दौरान पुलिस द्वारा लाठीचार्ज की गई थी और कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद आक्रोशित गेस्ट फैकल्टी के शिक्षकों ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय का घेराव किया.
इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार जिस तरीके का भेदभाव कर रही है, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि झारखंड और बंगाल के टीचर्स को बाहर से बुलाया जा रहा है और लेकिन उन्हें परमानेंट नहीं किया जा रहा है. उनकी मांग है कि उन सभी को परमानेंट किया जाए. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे साथ भेदभाव किया जा रहा है.