DESK: भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी-20 मैच ग्राउंड्समैन की गलती से रद्द करना पड़ा. गुवाहाटी में खेले जाने वाला पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच बारिश के कारण बिना गेंद फेंके रद्द कर दिया गया. एक घंटे पहले बारिश बंद हो गई थी, लेकिन पिच पर पानी आ जाने के कारण इसे अंत तक सुखाया नहीं जा सका. टॉस होने के बाद करीब 50 मिनट तक बारिश हुई. इस बीच कवर्स में होल होने के कारण पानी पिच पर आ गया.
हद तो तब हो गई जब पिच को सुखाने के लिए वैक्यूम क्लीनर, स्टीम आयरन और हेयर ड्रायर का इस्तेमाल किया गया. पिच के आसपास गीले हिस्सों को सुखाने के लिए पहले वैक्यूम क्लीनर का सहारा लिया गया. पिच पर हल्के रोलर को भी इस्तेमाल किया गया. इस मैच के रद्द होने के बाद असम क्रिकेट संघ (ACA) की खूब आलोचना हो रही है.
सोशल मीडिया पर फैंस ने ACA का जमकर मजाक उड़ाया है. वहीं पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि इतनी कम बारिश की वजह से मैच का रद्द हो जाना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. लक्ष्मण ने कहा कि मैदानकर्मियों को इस मैच के लिए अच्छी तैयारी रखनी चाहिए थी. पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी मैच रद्द होने के लिए असम क्रिकेट संघ के ग्राउंड स्टाफ की गलती बताई है.