PATNA : बिहार विधानसभा में आज गृह विभाग के बजट अनुदान मांग पर चर्चा हो रही थी। विभागीय बजट पर विपक्ष के नेताओं की तरफ से कटौती प्रस्ताव लाया गया था। पूरी चर्चा के बाद जब सदन में अनुदान मांग स्वीकृत करने का वक्त आया तो विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने इसे ध्वनिमत से पारित कराने के लिए पहल की, लेकिन विपक्ष ने इस पर आपत्ति जताई और सदन में मत विभाजन की मांग कर दी। इसके बाद विधानसभा में गृह विभाग के बजट मांग पर वोटिंग कराई गई।
विधानसभा में सत्ता पक्ष के सदस्यों की संख्या कम थी लेकिन विपक्ष की तरफ भी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत कई विपक्षी विधायक मौजूद नहीं थे। इस दौरान सदन में स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने मत विभाजन कराया।
हालांकि मत विभाजन के बाद जो आंकड़े आये वो सत्तापक्ष के साथ रहे। सत्तापक्ष की तरफ से 113 और विपक्ष के केवल 60 सदस्य ही रहे। विपक्ष ने वोटिंग के लिए दबाव तो बनाया लेकिन आज विपक्षी सदस्यों की गैरमौजूदगी से सत्तापक्ष जहां मजबूत नजर आया तो वहीं विपक्ष ने अपनी फजीहत करा ली