Grenad Attack: CRPF के बंकर पर ग्रेनेड से हमला, एक दर्जन से अधिक लोग घायल; सुरक्षाबलों ने संभाला मोर्चा

Grenad Attack: CRPF के बंकर पर ग्रेनेड से हमला, एक दर्जन से अधिक लोग घायल; सुरक्षाबलों ने संभाला मोर्चा

DESK: बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से निकलकर सामने आ रही है, जहां केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी सीआरपीएफ के बंकर पर ग्रेनेड से हमला हुआ है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस हमले में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।


दरअसल, रविवार को ऑल इंडिया रेडियो स्टेशन के बाहर स्थित सीआरपीएफ के बंकर पर उस वक्त हमला किया गया जब संडे मार्केट में काफी भीड़ मौजूद थी और टूरिस्ट रिसेपशन सेंटर के पास ग्रेनेड फेंका गया। ग्रेनेड के ब्लास्ट होने के बाद इलाके के लोगों में दहशत फैल गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।


हमले में घायल हुए लोगों को आनन-फानन में श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि सभी घायलों की स्थिति स्थिर है और उनका इलाज किया जा रहा है। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। अर्धसैनिक बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।