आलिया भट्ट के जन्मदिन को जिस तरह से रणबीर कपूर ने बड़े धूम धाम से मनाया उसी तरह आलिया भी रणबीर के जन्मदिन को लेकर काफी उत्साहित हैं ।28 सितंबर को रणबीर 37 साल के हो जाएंगे, रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर के पिता और एक्टर ऋषि कपूर 11 महीने बाद न्यूयॉर्क से अपना कैंसर का इलाज कराकर लौटे हैं । यही कारण है कि कपूर खानदान में इस समय डबल सेलिब्रेशन का माहौल है ।ये सिर्फ रणबीर का बर्थडे ही नहीं है, बल्कि ऋषि कपूर का दूसरा जन्म भी है. रणबीर और आलिया ने फैसला किया है कि वे इन दोनों ही चीजों को एक साथ सेलिब्रेट करेंगे. ऋषि कपूर 4 सितंबर को 67 साल के हुए थे और वे 11 सितंबर को भारत लौट आए हैं ।
उसके बाद से ही कपूर फैमिली के घर में सेलिब्रेशन की खबरें जोरों पर हैं. अभी इस पार्टी की तैयारी सिर्फ प्लानिंग स्टेज में है वही इस पार्टी की गेस्ट लिस्ट में बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे शामिल हैं. ये देखना दिलचस्प होगा कि संजय लीला भंसाली इस मौके पर मौजूद रहेंगे या नहीं. भंसाली एक दौर में रणबीर के फेवरेट रहे हैं और वे फिलहाल आलिया भट्ट के फेवरेट हैं... वही इस पार्टी की गेस्ट लिस्ट में ऋषि कपूर के खास दोस्तो को भी निमंत्रण दिया गया हैं।