1st Bihar Published by: Updated Tue, 02 Aug 2022 07:04:42 PM IST
- फ़ोटो
SIWAN : सीवान एक मामला सामने आया है, जहां सरकारी शिक्षकों की मनमानी से तंग आकर ग्रामीणों ने स्कूल गेट में ताला लगा दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल में टीचर कभी समय पर नहीं आते हैं. इससे बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है. ग्रामीणों के विरोध पर शिक्षिका गुस्सा हो गई और ग्रामीणों से बहस करने लगी. इस घटना का वीडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
वीडियो में नजर आ रहा है कि स्कूल का गेट अन्दर से बंद है. तभी शिक्षिका स्कूल गेट पर पहुंची. गेट पर ताला लगा देख वो गुस्से से आग बबूला हो गईं और ग्रामीणों से उलझ पड़ी. लोग इसका वीडियो बनाने लगे तो उन्हें डाटने लगे. ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल में शिक्षिकाओं की मनमानी चलती है. कई टीचर्स लेट आते हैं, तो वहीं एक महिला शिक्षक पर अपनी मर्जी से कभी भी आती-जाती है.
मामला लकड़ी नबीगंज प्रखंड क्षेत्र के बाला गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय का है. मामले पर प्रधानाध्यापक चंद्रकांत सिंह कहा कि शिक्षिका मुझे छुट्टी की कोई जानकारी नहीं देती हैं और कुछ भी कहने पर अधिकारी से संपर्क में रहने की बात कहती हैं. वहीं, जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. मामले की जांच की जा रही है.