1st Bihar Published by: Updated Tue, 22 Sep 2020 10:11:43 AM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR : बैंक की ऑडिट टीम की जांच में एक बड़ा खुलासा हुआ है. उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की बरियारपुर कंध शाखा से 22 लाख से अधिक की राशि का गबन करने का बड़ा मामला सामने आया है. बैंक की जांच में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की पुष्टि होने के बाद सकरा प्रखंड के बरियारपुर कंध स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के तत्कालीन ब्रांच मैनेजर ने एक एफआईआर दर्ज कराई है.
ग्रामीण बैंक बरियारपुर कंध के शाखा प्रबंधक रोहित राज ने सोमवार को सरकारी राशि गबन के मामले में बरियारपुर थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई है. इसमें शाखा के तत्कालीन शाखा प्रबंधक नवनीत कुमार, तत्कालीन अधिकारी बिक्की जायसवाल, शशिभूषण राय, कार्यपालक सहायक दीपक कुमार, तत्कालीन कार्यालय सहायक सुरेंद्र ओझा, उमेश कुमार ठाकुर को नामजद अभियुक्त बनाया है.
एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. कंप्लेन दर्ज कराने पहुंचे शाखा प्रबंधक ने बताया कि शाखा के विभिन्न बैंक खातों से अभियुक्तों ने 22 लाख से अधिक की राशि का गबन किया है. बैंक की ऑडिट टीम जांच की थी जिसमें गवन की पुष्टि हुई है. गबन से संबंधित खाताधारकों के नाम पता भी पुलिस को उपलब्ध करा दी गई है. पुलिस को यूज़र आईडी व खाताओं की सूची भी सौंपी गई है, जिसकी जांच में पुलिस जुट गई है.