गोविंदा की पत्नी नीलम अभी भी है भांजे से नाराज, कृष्णा ने कही ये बात

गोविंदा की पत्नी नीलम अभी  भी है भांजे से नाराज, कृष्णा ने कही ये बात

PATNA : गोविंदा भले ही अपने भांजे कृष्णा को माफ कर दिया हो, लेकिन गोविंदा की पत्नी और अभिषेक की मामी का गुस्सा अभी बरकरार हैं, कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल  के एपिसोड के पहले सेगमेंट में गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक नजर आए थे. लेकिन जो सेगमेंट गोविंदा का उनकी फैमिली के साथ शूट हुआ वहां पर कृष्णा अभिषेक गायब दिखे. 

कपिल शर्मा शो में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा और बेटी नर्मदा मेहमान बनकर पहुंचे थे. इस एपिसोड के पहले सेगमेंट में गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक नजर आए थे लेकिन जो सेगमेंट गोविंदा का उनकी फैमिली के साथ शूट हुआ वहां से कृष्णा अभिषेक नजर नहीं आये.

कृष्णा के अनुसार, गोविंदा और उनके बीच विवाद खत्म हो गया है. बकौल कृष्णा- चीची मामा और मैंने 6 महीने पहले ही पैचअप कर लिया था. मैं कई बार उनसे मिलने उनके घर गया हूं. हम संपर्क में हैं. 20 दिन पहले मैं उनसे दुबई में मिला था. उन्होंने मुझे मामी से रिश्ते सुधारने के लिए कहा था. लेकिन वो अभी भी नाराज हैं. मैं अपनी मेहनत के कारण बना हूं. हां, मामा ने मेरी मदद की जब मैं यंग था. लेकिन हमने काम के लिए कभी उनसे मदद नहीं मांगी.