BJP MP मनोज तिवारी ने गोशाला का फोटो किया शेयर, यूजर ने दे दिया बड़ा चैलेंज

BJP MP मनोज तिवारी ने गोशाला का फोटो किया शेयर, यूजर ने दे दिया बड़ा चैलेंज

NEW DELHI : भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने ट्विटर पर एक गोशाला का फोटो शेयर किया. लेकिन वह फ्लो करने वाले के निशाने पर आ गए और यूजर उनको चैलेंज करने लगे. मनोज ने ट्वीट किया कि ‘’सेवा सप्ताह के अंतर्गत आज पिंजरा पोल गोशाला किशनगंज में गौ माता की थोड़ी सेवा किया. बगल में ही एक पार्क में कुछ पौधे लगाए वहीं पर स्कूल के सैकड़ों बच्चे "प्लास्टिक मुक्त भारत" का संदेश ले कर सड़कों पर रैली करते मिले, पर्यावरण को बचाने के लिए अब बच्चे भी सड़क पर उतर गए हैं.’’ 

इस तरह के मिलने लगे कमेंट

अर्जुन ने कमेंट किया कि ‘’अगर आप गौ माता का भक्त हैं तो एक गौ माता को अपने घर में रखकर पालकर दिखाए.’’ मुकेश ने कमेंट किया कि ‘’महोदय नॉर्थ दिल्ली के एमपी बन गए हो कुछ दिल्ली वालों की सेवा कर लो, जो गरीबों ने आपको जिताया है बेकार की हांकने से कुछ नहीं होगा.’’

संजीवनी ने मनोज तिवारी को गोद लिए हुए गांव की याद दिलाई और कमेंट किया कि ‘’दोनों गोद लिए हुए गांव भी एक बार घूम आना श्रीमान…’’ चंदन ने कमेंट किया कि ‘’मनोज तिवारी जी गौ माता की इतनी ही चिंता है तो जो रोडों पर घूमती है बेचारी पहले उनको सही ठिकाना दिलवाए और हां वैसे भी एमसीडी तो आप लोगों के अंदर में हैं तो कुछ करें ढोंग न करें.’’