PATNA : असदुद्दीन ओवैसी के पार्टी के उम्मीदवार अब्दुल सलाम अब एक मुसीबत में फंस चुके हैं। उन्होंने विधानसभा के उपचुनाव में बिना परमिशन लिए जुलूस निकाल लिया, जिसके बाद अब्दुल सलाम के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई है। इस जुलुस को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने एफआइआर के आदेश दिए हैं।
दरअसल, कल यानी शुक्रवार को अब्दुल सलाम ने बिना परमिशन लिए नामांकन जुलूस निकाला था। इसकी जानकारी देते हुए वरीय उप समाहर्ता राहुल सिन्हा ने बताया कि नामांकन जुलूस के वीडियो बनाए गए और उसके आधार पर प्राथमिकी नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए विधि सम्मत कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है। इससे पहले उपचुनाव में आदर्श आचार संहिता उल्लंधन का एक भी मामला ऐसा नहीं आया था, जिसमें एफआइआर दर्ज हुई हो।
आपको बता दें, सदर प्रखंड के तकिया गांव के रहने वाले अब्दुल सलाम चौराव पंचायत के पूर्व मुखिया के साथ वर्तमान में मदरसा इस्लामिया के सचिव भी हैं। गोपालगंज में नामांकन की प्रक्रिया खत्म हो गई है। कुल 11 प्रत्याशियों ने अपना नॉमिनेशन कराया है। आज यानी शनिवार से स्कूटनी की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। 3 नवंबर को उप चुनाव के लिए वोटिंग होगी और 6 नवंबर को वोट काउंट किए जाएंगे।