1st Bihar Published by: Updated Mon, 08 Feb 2021 02:55:20 PM IST
- फ़ोटो
GOPALGANJ: बड़ी खबर बिहार के गोपालगंज से आ रही है जहां अपहरण के महज कुछ ही घंटे के भीतर अगवा हुए अंकित कुमार को सकुशल बरामद कर लिया गया है। एसपी के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में मीरगंज के प्रतिष्ठित होमियोपैथी डॉक्टर बचेश्वर सिंह के पोते अंकित कुमार बरामद किया गया है।
गौरतलब है कि अपराधियों ने दसवीं के स्टूडेंट का अपहरण कर लिया था जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ था। अंकित कुमार गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव का रहने वाला है। एनएच-531 के पास से अंकित का स्कूटी बरामद किया गया था। जिसके बाद परिजनों ने अपहरण की बात कही थी। जिसके बाद पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई थी। एसपी अनंत कुमार के नेतृत्व में गोपालगंज और सीवान में कई जगहों पर छापेमारी की गई और अंकित को सकुशल बरामद कर लिया गया।