1st Bihar Published by: Updated Mon, 21 Sep 2020 03:06:19 PM IST
- फ़ोटो
GOPALGANJ : गोपालगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे दो कुख्यात अपराधियों को दो हथियार के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. वहीं उनके पास से दो सेमी आटोमेटिक पिस्तौल और तीन जिन्दा कारतूस भी जब्त किया गया है.गिरफ्तार किये गए अपराधियो में सीवान का विकास कुमार गिरी और विनय कुमार गिरी शामिल है. जिनसे पूछताछ कर उन्हें जेल भेजा जायेगा.
यह करवाई एसपी के निर्देश पर मांझागढ़ पुलिस ने मांझागढ़ थानाक्षेत्र से की है.इसके साथ ही गोपालगंज पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 36 शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से कई सौ लीटर विदेशी और देशी शराब बरामद किया गया है.
सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुरे जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत जिले के सभी थानाक्षेत्रो से कई शराब तस्करों के भारी मात्रा में शराब की बरामदगी की गयी है. और कुल 36 शराब तस्करों को विशेष अभियान के तहत गिरफ्तार किया गया है.