आखिरकार गोपालगंज पहुंच ही गए तेजस्वी, JDU विधायक पप्पू पांडे को लेकर नीतीश सरकार पर बोला हमला

आखिरकार गोपालगंज पहुंच ही गए तेजस्वी, JDU विधायक पप्पू पांडे को लेकर नीतीश सरकार पर बोला हमला

GOPALGANJ :  गोपालगंज नरसंहार को लेकर एक बार फिर से सियासत नए सिरे से गरमा गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज गोपालगंज पहुंचे हैं. तेजस्वी वहां गोपालगंज ट्रिपल मर्डर केस के विरोध में आयोजित धरने में बैठे हैं.


गोपालगंज में पहुंचे तेजस्वी यादव ने जेडीयू विधायक अमरेंद्र पांडेय उर्फ पप्पू पांडे के बहाने नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि गोपालगंज का बच्चा-बच्चा जानता है कि हत्याकांड को किसने अंजाम दिया, उसके बावजूद सरकार अपने विधायक को बचा रही है.


नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने कहा कि गोपालगंज में आज लॉ एंड आर्डर पूरी तरह से खत्म हो चुका है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने चहेते विधायक को बचाने के लिए हर कुकर्म कर रहे हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि अमरेंद्र पांडे का बेल हाई कोर्ट ने रिजेक्ट कर दिया. बावजूद इसके सरकार पता नहीं किस मजबूरी में उन्हें बचा रही है.


उनका कहना है कि सरकार के हर बात का जवाब बिहार की जनता देगी. गोपालगंज के लोग सच का साथ देंगे और पीड़ित परिवार की न्याय के लिए उनका समर्थन आरजेडी को मिलेगा. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बयान देते हैं कि वह न किसी को फंसाते हैं और न ही बचाते हैं लेकिन हकीकत यह है कि अमरेंद्र पांडे जैसे लोगों को सारा दिशा निर्देश मुख्यमंत्री के यहां से ही मिलता है.


तेजस्वी ने लोगों से कहा कि आने वाले दिनों में गुंडा घर में घुसकर लोगों को मरेगा. इसलिए इस बार मौका है कि आप लोग सरकार को जवाब दीजिये. गोपालगंज की जनता से उन्होंने अपील की कि एकजुट होकर सरकार के खिलाफ आवाज़ उठाइये. उन्होंने कहा कि 3 अगस्त से शुरू हो रहे मानसून सत्र में गोपालगंज हत्याकांड के मुद्दे को राजद उतःयेगी. पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए आरजेडी हर कोशिश करेगी.


तेजस्वी का गोपालगंज पहुंचना हैरान करने वाली बात है. किसी को भी इसके बारे में मालूम नहीं था कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी अचानक से गोपालगंज पहुंच जायेंगे. तेजस्वी को मंच से लोगों को संबोधित करते देख वहां पुलिसवाले भी पहुंचे. पुलिस ने तेजस्वी के सामने यह आश्वासन दिया कि गोपालगंज हत्याकांड के पीड़ितों को जल्द न्याय मिलेगा. पुलिस कुर्की जब्ती की कार्रवाई में जुटी हुई है.