GOPALGANJ : महिलाओं के खिलाफ बढ़ती आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. गोपालगंज से एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसने लोगों का हैरान कर दिया. एक लड़की का अपहरण कर उसके साथ गंदा काम करने और उसका श्लील वीडियो बनाने की घटना सामने आई है. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश ने पीड़िता का मर्डर भी कर दिया. मृतक लड़की के पिता ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
वारदात गोपालगंज जिले के गोपालपुर थाना इलाके की है. जहां सोनीकपुर गांव से यह सनसनीखेज वारदात सामने आया है. बदमाशों के खिलाफ दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक 28 दिसंबर, 2015 को एक लड़की का अपहरण गांव के ही रहने वाले एक युवक देवेंद्र सिंह ने कर लिया था. उसके बाद महीनों तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाकर उसने अश्लील वीडियो शूट कर लिया. इस घटना को लेकर पीड़िता के पिता ने गोपालपुर थाने में देवेंद्र सिंह सहित चार लोगों के खिलाफ अपहरण का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया था. चार महीने बाद देवेंद्र सिंह खुद कोर्ट में हाजिर होकर पीड़िता से शादी रचाने की बात करने लगा. आपसी रजामंदी से बाद में दोनों ने शादी रचा ली.
शादी के बाद देवेंद्र अपनी पत्नी को लेकर दिल्ली चला गया. लड़की के परिजन अपनी बेटी से बात किया करते थे. अचानक बेटी से बात होनी बंद हो गई. काफी छानबीन करने के बाद पता चली की देवेंद्र ने पीड़िता का मर्डर कर उसकी लाश को गायब कर दिया है. जब पीड़िता के पिता दिल्ली पहुंचे तो पाया कि उनकी बेटी सच में बहुत दिनों से गायब है.
पीड़िता के पिता ने बताया शादी होने के बाद बदमाश दामाद दहेज़ के लिए दबाव बना रहा था. दो लाख रुपये नकद और लाखों रुपये के सामान के लिए उनकी बेटी को मारता था. बेटी हमेशा फोन पर इसकी शिकायत करती थी. शादी से पहले तो देवेंद्र ने उसके साथ गलत काम कर अश्लील वीडियो बनाया और बाद में सजा से बचने के लिए उसने शादी रचा ली. वह अपनी आदत से बाज नहीं आया और अंततः उसके उनकी बेटी का मर्डर कर दिया. पीड़ित पिता ने दामाद देवेंद्र सिंह सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. कोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.