GOPALGANJ: एक शख्स की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी. यह हत्या प्रेम प्रसंग के मामले में हुई है. यह घटना जादोपुर थाना क्षेत्र के ख्वाजेपुर की है.
प्रेम प्रसंग में हत्या
घटना के बारे में बताया जा रहा है जिस शख्स की हत्या की गई है वह किसान था. उसका एक महिला के साथ प्रेम प्रसंग कई सालों से चल रहा था. दोनों चोरी-चोरी एक दूसरे से मिलते थे. जिसकी जानकारी महिला के पति को हो गई थी. जिसके कारण महिला के पति ने धारदार हथियार से काटकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने प्रयोग किया गया गड़ासी को बरामद दिया है.
पुलिस ने आरोपी और उसकी 2 पत्नी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी और उसकी दो पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी की पत्नी के साथ ही मृतक का प्रेम प्रसंग चल रहा था. फिलहाल तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वही, मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.