GOPALGANJ: इस वक्त की बड़ी खबर गोपालगंज से आ रही है. यहां पर फिर गैंगवार में गोली चली है. अपराधियों ने जेडीयू विधायक पप्पू पांडेय के करीबी को गोली मार दिया है. यह घटना नया गांव तुलसिया की घटना हैं
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अपराधियों ने नागेंद्र तिवारी को गोली मारी है. नागेंद्र तिवारी पप्पू पांडेय का करीबी है. गोली पैर में लगी हुई है. उससे इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है.
27 मई को भी पप्पू पांडेय के करीबी का हुआ था मर्डर
27 मई को रेपुरा गांव में बेखौफ अपराधियों ने जेडीयू विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय के फूफेरे भाई मुन्ना तिवारी को दौड़ा-दौड़ाकर गोलियों से भून डाला था. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी थी. विधायक और उनके परिजनों ने राजनीतिक साजिश के तहत करीबियों को टारगेट कर हत्या करने का आरोप लगाया था.
आरजेडी नेता के घर ट्रिपल मर्डर
गोपालगंज नरसंहार मामले में जेडीयू विधायक पप्पू पांडे के भाई सतीश पांडे और भतीजे मुकेश पांडे को पुलिस ने गिरफ्तार कर कर चुकी है. पप्पू पांडे सहित उनके भाई और भतीजे पर गोपालगंज में ट्रिपल मर्डर की घटना को अंजाम देने का आरोप लगा है. 25 मई को अपराधियों ने राष्ट्रीय जनता दल नेता जेपी चौधरी और उनके परिजनों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. गोली लगने से उनके माता-पिता ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. हत्यारों ने 70 साल के महेश चौधरी और उनकी बूढी पत्नी संकेतिया देवी पर गोलियां बरसा कर दोनों को वहीं मार डाला. जबकि एक भाई शांतनु चौधरी की पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में मौत हो गई थी. गोलीबारी में घायल आरजेडी नेता जेपी चौधरी बच गए. इस हत्याकांड का अंजाम देने का आरोप जेडीयू विधायक पर लगा है.