1st Bihar Published by: Meraz Ahmad Updated Thu, 13 Feb 2020 10:15:02 PM IST
- फ़ोटो
GOPALGANJ : बिहार में इन दिनों अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है गोपालगंज से जहां अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी है. इस घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात गोपालगंज जिले के गोपालपुर थाना इलाके की है. जहां तिवारी खरेया और सोनहुला गांव के समीप गंडक नहर पर के पास अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी है. मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित व्यक्ति की पहचान आशा पती के रूप में हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने उसके सिर में गोली मारी है.
वारदात से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. गोली लगने के कारण व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. उसे इलाज के लिए गोरखपुर रेफर किया गया है. वारदात की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.