GOPALGANJ : बिहार में बढ़ते अपराध पर नकेल कसना सूबे की पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रही है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है गोपालगंज से जहां अपराधियों ने एक शख्स का मर्डर कर दिया. युवक की हत्या की खबर मिलते ही उसके घर में मताम छा गया. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. परिजन सदर अस्पताल में जमकर हंगामा कर रहे हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात जिले के कुचायकोट थाना इलाके की है. जहां मठिया हाता के पास अपराधियों ने देर शाम एक शख्स को सरेआम गोली मार दी. मिली जानकारी के मुताबिक युवक के सीने में अपराधियों ने गोली मारी जिसके कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हत्या के बाद से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. आम लोगों की सुरक्षा को लेकर लोग जिला प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं.
वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. मृतक की पहचान उमेश प्रसाद के रूप में की गई है. उमेश की डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल पहुंची पुलिस के सामने परिजनों ने काफी आक्रोश जताया. परिजन अस्पताल में हंगामा कर रहे हैं. पुलिस उन्हें समझाने की कोशिश में जुटी हुई है.