गोपालगंज में एक करोड़ की शराब बरामद, एक धंधेबाज को पुलिस ने किया अरेस्ट

गोपालगंज में एक करोड़ की शराब बरामद, एक धंधेबाज को पुलिस ने किया अरेस्ट

GOPALGANJ : बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी है, लेकिन लगभग सभी जिलों में शराब का धंधा धड़ल्ले से किया जा रहा है. पुलिस लगातार शराब के धंधे पर नकेल कसने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में गोपालगंज पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक करोड़ रूपए की शराब जब्त की. 


घटना जिले के बल्थरी थाना इलाके की है. जहां बल्थरी चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने क करोड़ रूपए की शराब बरामद की. उत्पाद विभाग के अधिकारी ने बताया कि दो ट्रक और एक कार में लगभग एक करोड़ रुपये की शराब मंगाई गई थी. उत्पाद विभाग की टीम ने  बल्थरी चेकपोस्ट पर चेकिंग अभियान लगाया था. इस दौरान जैसे ही पुलिस को शक हुआ. उन्होनें गाड़ी की चेकिंग शुरू की. इस दौरान पुलिस ने एक करोड़ की शराब जब्त की.


उत्पाद विभाग के अधिकारी ने आगे बताया कि चेकिंग के दौरान ड्राइवर मौके से भागने में सफल रहे. हालांकि पुलिस ने एक धंधेबाज को मौके से गिरफ्तार कर लिया. दोनों ट्रक और कार को जब्त कर लिया गया है. टीम गिरफ्त आरोपी से पूछताछ कर उसके गिरोह के बारे में पता लगा रही है.