1st Bihar Published by: Meraj Ahmad Updated Thu, 02 Jul 2020 11:00:17 AM IST
- फ़ोटो
GOPALGANJ: इस वक्त की बड़ी खबर गोपालगंज से आ रही है. अपराधियों ने शिक्षा विभाग के क्लर्क की गोली मारकर हत्या कर दी है. यह घटना थावे के लछवार की है.
हॉस्पिटल में हंगामा
घटना के बाद आसपास लोग अजय को हॉस्पिटल लेकर गए. लेकिन उनकी मौत गई. इस दौरान लोगों ने इलाज में लारवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया है.
फर्जी बहाली के खिलाफ चलाया था अभियान
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि क्लर्क अजय कुमार शिक्षा फर्जी शिक्षक बहाली के खिलाफ अभियान चलाए हुए थे. तत्कालीन डीपीओ के साथ मिलकर फर्जी नियोजन की फाइल निगरानी को सौपी थी. फर्जी नियोजन से जुड़े शिक्षा माफियाओं पर हत्या का शक. अजय कुमार मिश्र बतरहा के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि सैकड़ों फर्जी शिक्षकों की बहाली हुई थी. इसकी जांच होने वाली है. उससे पहले ही उनका मर्डर हो गया है. फिलहाल घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची है.