अपराधियों ने एक युवक को मारी गोली, छानबीन में जुटी पुलिस

अपराधियों ने एक युवक को मारी गोली, छानबीन में जुटी पुलिस

GOPALGANJ :  इस वक्त एक ताजा खबर गोपालगंज जिले से सामने आ रही है, जहां अपराधियों ने एक शख्स को गोली मार दी है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


वारदात गोपालगंज जिले के हथुआ थाना इलाके की है, जहां मठिया गाँव के पास अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी है. गोली लगने के कारण उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि गोली जख्मी व्यक्ति के हाथ में लगी है.


हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल के डॉक्टर की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक घायल शख्स को बेहतर इलाज के लिए सीवान रेफर किया गया है. हथुआ थाना की टीम ने बताया कि बाइक सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.


पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. फिलहाल इसके बारे में पता नहीं चल पाया है कि आख़िरकार किन कारणों से इस घटना को अंजाम दिया गया है.