गोपालगंज में 2.5 लाख की लूट, बैंक से पैसा निकाल कर जा रहा था शख्स

गोपालगंज में 2.5 लाख की लूट, बैंक से पैसा निकाल कर जा रहा था शख्स

GOPALGANJ :  बिहार में इन दिनों अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. इस वक्त एक बड़ी खबर गोपालगंज से सामने आ रही है. जहां अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. अपराधी एक कार की शीशा तोड़कर 2.5 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए हैं. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


घटना गोपालगंज जिले के नगर थाना इलाके की है. जहां जनता सिनेमा रोड में अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. शनिवार की शाम को अपराधियों एक एक कार की शीशा तोड़कर 2.5 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए हैं. इस घटना के बाबत मिली जानकारी के मुताबिक एक शख्स बैंक से रुपये निकाल कर घर जा रहा था. इस दौरान अपराधियों ने इनकी कार का शीशा तोड़कर रुपये ले भागे.


घटना के बाद पीड़ित व्यक्ति ने फ़ौरन इसकी सूचना पुलिस को दी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने इस घटना की छानबीन शुरू कर दी है.