बिहार: आइसोलेशन सेंटर में मरीज का शराब पीने का वीडियो वायरल, एसपी ने दिया जांच का आदेश

बिहार: आइसोलेशन सेंटर में मरीज का शराब पीने का वीडियो वायरल, एसपी ने दिया जांच का आदेश

PATNA: बिहार के आइसोलेशन सेंटर में मरीज शराब पी रहे हैं. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. यह वीडियो गोपालगंज जिले के झझवा आइसोलेशन सेंटर का है. वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने जांच का आदेश दे दिया है. 

युवक पी रहा शराब

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि युवक बैग से शराब की बोतल निकलकर शराब पी रहा है. इस दौरान एक शख्स उसका वीडियो बना रहा है. शराब के साथ खाने का सामान भी दिखा रहा है. वीडियो वायरल की जांच करने के लिए बीडीओ और थानाध्यक्ष पहुंचे. जहां मरीज से पूछताछ कर इसकी रिपोर्ट एसपी को भेज दिया है. 

खुली पोल

इस वायरल वीडियो के बाद बिहार के आइसोलेशन सेंटर की पोल खुल गई है. अब सवाल उठ रहा है कि जब बिहार में शराबबंदी है तो ऐसे में आइसोलेशन वार्ड में शराब कैसे पहुंच रहा है. फिलहाल एसपी ने कहा कि जांच के बाद जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि इससे पहले भी सेंटर का कई वीडियो खाने और पीने की पानी और बाकी समस्याओं को लेकर वायरल हो चुका है. लेकि बिहार में शराब पीने का यह संभवत पहला मामला सामने आया है.