GOPALGANJ : इस वक्त की बड़ी खबर गोपालगंज से है, जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े एक शख्स को गोली मार दी और फिर बाइक लूटकर फरार हो गए. गंभीर रुप से घायल शख्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत को देखते हुए उसे गोरखपुर रेफर कर दिया गया है.
मामला भोरे थाना इलाके के सिसई-दमकिया पथ की है.जहां अपराधियों ने बाइक सवार शख्स को गोली मार दी. घायल शख्स की पहचान भोरे थाना इलाके के सिसई गांव के रहने वाले 45 साल के अफजल मियां के रुप में की गई है.
बताया जा रहा है कि अफजल सिसई- दमकिया पथ से होकर जा रहे थे. तभी गांव से कुछ दूर आगे अपराधियों ने उनका रास्त रोक लिया और गोली मार दी. गोली लगने से वो गंभीर रूप से घायल हो गए और सड़क पर ही गिर पड़े. इसके बाद अपराधी बाइक लेकर फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल शख्स को अस्पताल ले गए. जहां से उसे गोरखपुर रेफर कर दिया गया. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच