DESK : कोरोना वायरस के कारण किए गए लॉकडाउन के बीच गरीबों तक पैसा पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. बैंकों में ज्यादा भीड़ न हो इसे देखते हुए अकाउंट नंबर के हिसाब से अलग-अलग डेट में पैसे डाले जाएंगे.
गुरुवार को पीएम मोदी ने सभी जनधन खाताधारकों के साथ अहम जानकारी शेयर करते हुए बताया कि कल से यानि 3 अप्रैल से सभी जनधन खाते में पैसे डाले जाएंगे. इसके साथ ही लोगों से बैंकों में भीड़ न लगाने का भी आग्रह पीएम ने किया है.
-खाते में पैसा पहुंचने की तारीख
जिन खातों का अंतिम अंक 0 या 1 है वे खाताधारक 3 अप्रैल को भुगतान प्राप्त करें.
जिन खातों का अंतिम अंक 2 या 3 है वे खाताधारक 4 अप्रैल को भुगतान प्राप्त करें.
जिन खातों का अंतिम अंक 4 या 5 है वे खाताधारक 7 अप्रैल को भुगतान प्राप्त करें.
जिन खातों का अंतिम अंक 6 या 7 है वे खाताधारक 8 अप्रैल को भुगतान प्राप्त करें.
जिन खातों का अंतिम अंक 8 या 9 है वे खाताधारक 9 अप्रैल को भुगतान प्राप्त करें.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए देश में 21 दिनों के लॉकडाउन के बीच पीएम ने जन धन योजना के तहत आर्थिक मदद देने का ऐलान किया था. सरकार इन खाताधारकों के बैंक अकाउंट में अगले तीन महीने तक 500 हजार रुपये देगी. इसके अलावा बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं को तीन महीने तक 1 हजार रुपए अतिरिक्त मिलेगा. यह दो किस्तों में दिया जाएगा. 3 करोड़ लोगों को इसका लाभ मिलेगा.