PATNA : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर आए दिन लोगों की हत्या की जा रही है। ऐसे में अपराध की जगत से एक खबर राजधानी पटना से सटे इलाके फतुहा से निकल कर सामने आ रही है। जहां बिबदमाशों ने गोलियों की तड़तड़ाहट से दहशत पैदा कर दिया। दरियापुर निवासी सीमेंट व्यवसायी सुशील सिंह के घर भीषण डकैती का मामला सामने आया है।
हथियारबंद बदमाशों ने रात करीब साढ़े बजे घर की महिलाओं को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया। घर वालों के जगने पर दोनों ओर से करीब 20 से 25 राउंड फायरिंग हुई। अंत में सभी भाग निकले। सूचना मिलते ही डीएसपी और थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे तथा घटना की छानबीन की। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही कांड का उद्भेदन करते हुए सभी बदमाशों को दबोच लिया जाएगा।
बताया जा रहा है कि, रात करीब साढ़े बारह बजे पांच-छह की संख्या में हथियारबंद अपराधी दरियापुर निवासी सुशील सिंह के घर में पीछे के रास्ते दीवार चढ़कर दाखिल हुए जबकि दस-बारह अपराधी घर के बाहर खड़े रहे। घर में घुसे अपराधी पहले सुशील की मां के कमरे में दाखिल हुए और उन्हें बंधक बनाकर आलमारी की चाबी ले ली। इसके बाद आलमारी में रखे दस हजार नकदी के अलावा सोने की चेन, झुमका, अंगूठी आदि समेत डेढ़ लाख की संपत्ति ले लिए। तभी दादी के साथ सो रही पोतियों ने शोर मचा दिया।
उधर, सूचना मिलने पर डीएसपी-1 निखिल कुमार और थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज सदलबल घटनास्थल पर पहुं। लेकिन तबतक बदमाश जगह छोड़ चुके थे। पुलिस ने मामले की बारीकी से छानबीन की। डीएसपी-1 निखिल कुमार ने बताया कि एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया था, आवेदन के आलोक में आगे की कार्रवाई की जा रही है। उनकी गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।