बिहार : गोली लगने से पूर्व मुखिया के पति की मौत, इलाके में सनसनी

बिहार : गोली लगने से पूर्व मुखिया के पति की मौत, इलाके में सनसनी

ROHTAS : बिहार के रोहतास जिले में पूर्व मुखिया की गोली लगने से मौत हो गई. मृतक की पहचान पूर्व मुखिया मंटू देवी के पति प्रदीप सिंह के रूप में की गई है. फिलहाल मृतक को गोली कैसे लगी थी इस बात का अबतक कुछ पता नहीं चल सका है. जानकारी के अनुसार, वाराणसी के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मौत के बाद पूर्व के घर मातम पसरा हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 


बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम अचानक खबर आई कि प्रदीप सिंह को गोली लग गई है. इसके बादतुरंत उन्‍हें नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल जमुहार ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया. वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान आज सुबह उनकी मौत हो गई. घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है. 


थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच के बाद ही घटना के बारे में कुछ स्पष्ट हो पाएगा. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों से भी पूछताछ करने की बात कही जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि परिवार के लोगों के आने के बाद ही घटना के कारण का पता चल सकेगा.