1st Bihar Published by: sahanwaj Updated Sat, 27 Feb 2021 03:21:22 PM IST
- फ़ोटो
MADHEPURA: बिहार में आए दिन लोगों द्वारा बात-बात पर हथियार निकालने का मामला सामने आता रहा है। ताजा मामला मधेपुरा के घैलाढ़ प्रखंड का है जहां परमानंदपुर ओपी क्षेत्र के बलुआहा में एक शख्स ने हाथ में कट्टा लेकर जमकर हंगामा मचाया। दरअसल आयुष्मान भारत योजना का गोल्डेन कार्ड बनाने वाले केंद्र संचालक ने इस शख्स को लाइन से आने को कहा जो उसे नागवार गुजरा। इस शख्स ने ना आव देखा ना ताव कमर से कट्टा निकाला और कर्मचारी के ऊपर तान दिया। कतार में लगे लोगों ने जब शख्स को ऐसा करने से मना किया तो कर्मचारी से हाथापाई कर मौके से फरार हो गया। इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जो खूब वायरल है।
गोल्डेन कार्ड सेंटर के कर्मचारी ने बताया कि कार्ड बनाने का काम चल रहा था। लोग अपनी कतार में लगकर बारी-बारी से अपना काम करवा रहे थे तभी नशे में धुत्त इंदल शर्मा परिवार के साथ कार्ड बनाने सेंटर पर पहुंचा। जब उससे लाइन में लगने की बात कही गयी तो वह हत्थे से उखड़ गया। उसे समझाने की कोशिश की गयी कि जो पहले आए है उनका कार्ड पहले बनाया जाएगा आप बाद मे आए है इसलिए कतार में लग जाइए।
इतना सुनते ही इंदल शर्मा ने कमर से कट्टा निकाला और कर्मचारी पर तान दिया। इस दौरान उसने जान से मारने की भी धमकी दे डाली। जब वार्ड सदस्य के पति नंद किशोर शर्मा और अन्य ग्रामीणों ने बीच-बचाव की कोशिश की तब वह मारपीट पर उतारू हो गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गयी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की।