गांव शहर अपराधियों का कहर : मजार के पास युवक की चाकू गोदकर हत्या, इलाके में मची सनसनी

गांव शहर अपराधियों का कहर : मजार के पास युवक की चाकू गोदकर हत्या, इलाके में मची सनसनी

SITAMADHI: बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो दिन दिन अपराधी अपने काले कारनामों को अंजाम नहीं देते हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला सीतामढ़ी से निकल कर सामने आ रहा है। जहां बदमाशों ने चाकू गोदकर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया है। 


मिली जानकारी के अनुसार, इस्लामपुर मजार के पास युवक की चाकू गोदकर हत्या कर गई। इस घटना को अज्ञात अपराधियों ने अंजाम दिया है। यह घटना रीगा थाना क्षेत्र के इस्लामपुर मजार के पास हुई है। मृतक की पहचान इस्लामपुर गांव निवासी नसीम शाह के रूप में हुई है।


बताया जा रहा है कि, नसीम पेंटिंग का काम करता था।नसीम की हत्या की खबर के बाद पहुंची रीगा और नगर थाना पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल लाया है। जहां मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराया गया।


जानकारी के मुताबिक, युवक घर से बाहर घूमने गया था इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने चाकू गोद कर नसीम की हत्या कर दी। नसीम की मौत के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम है। नसीम के भाई सद्दाम ने बताया कि नसीम की हत्या करने के बाद उसके शव को जमीन पर फेंक दिया गया था। हालांकि हत्या के कारणों का कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है।