PATNA : अगर प्यार हद से गुजर जाये तो इंसान कुछ भी कर करने को तैयार हो जाता है. ऐसा ही एक मामला बिहार के कटिहार जिले से सामने आया है. जहां एक युवक को नाबालिग लड़की से इश्क लड़ना महंगा पड़ गया. नाबालिग लड़की को घर से भगाने के दौरान पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने उसे जमकर पीटा. खूंटे से बांधकर उसकी जमकर पिटाई की गई, जिसका वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
घटना अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र की है. जहां परसाहाट गांव में एक नाबालिग लड़की को भगाने के दौरान उसके आशिक को गांव वालों ने पकड़ लिया. पकडे जाने के बाद ग्रामीणों और लड़की के घरवालों ने इस आशिक की जमकर पिटाई की. युवक को खूंटे से बांधकर न सिर्फ पीटा गया बल्कि उसका वीडियो भी बनाकर उसे सोशल मीडिया में वायरल भी किया गया.
इस घटना के बाबत मिली जानकारी के मुताबिक संतोष यादव अपनी प्रेमिका को भगाने पहुंचा था. इससे पहले भी एक बार इस लड़की को भगाया गया था. जिसे 17 अगस्त को नाबालिग लड़की को रानीगंज बस स्टैंड से बरामद किया था. मामले में युवती का न्यायालय में बयान दर्ज करवाए जाने के बाद उसे मां-बाप के हवाले कर दिया गया था.
घटना की सूचना मिलने पर रानीगंज थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को कब्जे में लेने की कोशिश की. हालांकि ग्रामीणों के गुस्से के आगे पुलिस की एक नहीं चली. गांववालों को शांत कराने और युवक को भीड़ से बचाने में बगुलहा पंचायत के सरपंच भवेश कुमार उर्फ पप्पू, गौरव यादव और अन्य जनप्रतिनिधियों ने सक्रिय प्रयास किया जिससे युवक की जान बच गई.
वीडियो में जिस युवक की पिटाई की जा रही है, वह संतोष यादव है, जो रानीगंज के ही बगुलाहा का रहने वाला है. वीडियो में दिख रहा यह युवक पिटाई के बाद पूरी तरह जख्मी हो गया. जिसका इलाज बाद में कराया गया. फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.