ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Teacher Transfer : 2151 शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी, पत्नी के जिले में मिली सशर्त पोस्टिंग, जानिए पूरी बात RR vs CSK: संदीप शर्मा के आगे फिर नतमस्तक हुए धोनी, फैंस को याद दिलाया 2023 का खौफनाक मंजर RR vs CSK: संदीप शर्मा के आगे फिर नतमस्तक हुए धोनी, फैंस को याद दिलाया 2023 का खौफनाक मंजर Bihar News : घर आए ASI की संदिग्ध मौत, परिजनों ने नहीं करवाया पोस्टमार्टम तो पुलिस पहुंची घर Bihar News : घूस देने वाले ठेकेदारों की अब खैर नहीं, ED करने जा रही मनी लॉन्ड्रिंग के तहत बड़ी कार्रवाई Bihar News : घूस देने वाले ठेकेदारों की अब खैर नहीं, ED करने जा रही मनी लॉन्ड्रिंग के तहत बड़ी कार्रवाई Bihar News : मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं पर पथराव, इस शक्स के घर की छत पर नजर आए पत्थरबाज Gita Updesh : जीवन के भ्रम से कैसे बचें? श्रीकृष्ण की ये अमूल्य सीखें दिखलाएंगी आपको रास्ता Bihar News : दबंग नेता लल्लू मुखिया पर पुलिस का एक्शन, इस मामले में घर पर चिपकाया नोटिस; कभी थे अनंत सिंह के करीबी Parenting Tips : अपने बच्चों को बुद्धिमान और मेहनती बनाएं इन तरीकों से, हर क्षेत्र में सफलता चूमेगी उनके कदम

गर्लफ्रेंड को बार-बार गन्ने के खेत में बुलाता था ब्यॉयफ्रेंड: त्रस्त होकर लड़की ने लिया बडा फैसला

गर्लफ्रेंड को बार-बार गन्ने के खेत में बुलाता था ब्यॉयफ्रेंड: त्रस्त होकर लड़की ने लिया बडा फैसला

10-Dec-2021 09:03 PM

BAGAHA: बिहार में गर्लफ्रेंड औऱ ब्यॉयफ्रेंड की अजीब प्रेम कहानी सामने आयी है. लड़की को प्रेम जाल में फंसाने वाले युवक ने कुछ दिनों बाद ही अपना असली रंग दिखाया. वह बार-बार युवती को गन्ने के खेत में बुलाता था. तंग आकर युवती ने ऐसा फैसला लिया कि प्रेमी ही नहीं बल्कि उसका पूरा परिवार सबक सिख गया है.


गन्ने के खेत में आओ

मामला बिहार के पश्िया म चंपारण जिले के बगहा का है. बगहा की एक छात्रा और उसके कथित प्रेमी की प्रेम कहानी चर्चा का विषय बना हुआ है. मामला ये है कि बगहा की लड़की को स्कूल जाने के क्रम में ही एक युवक से प्यार हो गया. युवक चौतरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. दोनों में पहले जान-पहचान हुई और फिर युवक ने उसे प्रेम जाल में फंसा लिया. युवक ने एक दिन लड़की को धोखे में रख कर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिया. उसके बाद से लड़की का जीना मुहाल हो गया. 


छात्रा ने पुलिस को जो जानकारी दी है उसके मुताबिक प्रेम जाल में फंसाने के बाद युवक उसे बार बार मिलने के लिए बुलाने लगा. वह लगभग हर रोज लड़की को गन्ने के खेत में आने को कहता था. लड़की जब आने से इंकार करती थी तो लड़का उसे ब्लैकमेल करता था. वह उसका वीडियो वायरल करने की धमकी देता था. लड़की ने पुलिस को बताया कि लड़का हर दूसरे तीसरे दिन उसे शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाता था. 


गन्ने के खेत में जबरदस्ती

लड़की ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन वह जबदरस्ती लड़की को गन्ने के खेत में ले गया औऱ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की. छात्रा नहीं मानी तो लड़के ने उसे पीटना शुरू कर दिया. किसी तरह लड़की जान बचाकर वहां से भागी और अपने घर पहुंच गयी. उसने अपने परिवार के लोगों को पूरे मामले की जानकारी दी. लड़की के परिवार वालों ने जब सारा वाकया जाना तो वे पूछताछ करने आऱोपी के घर पहुंच गये. आरोपी युवक औऱ उसके परिजनों ने लडकी के परिजनों को जाति सूचक गालियां देते हुए उनकी जमकर पिटाई कर दी.


गन्ने के खेत के बजाय जेल पहुंच गया 

इसके बाद पीड़ित लड़की ने महिला थाने में जाकर आरोपी युवक राजा खां और उसके परिजनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दिया. महिला थाने के थानाध्यक्ष उमाशंकर माझी ने बताया कि आरोपी राजा खां को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह चौतरवा थाने के जमादार टोला का निवासी है. डीएसपी कैलाश प्रसाद ने बताया कि फरार चल रहे तीन अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.