गिरिराज सिंह की बिहार बीजेपी के सीनियर लीडर ने ली 'क्लास', कह दी ये बड़ी बात

गिरिराज सिंह की बिहार बीजेपी के सीनियर लीडर ने ली 'क्लास', कह दी ये बड़ी बात

PURNIA : पूर्व केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी के सीनियर लीडर शहनवाज हुसैन ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के उस बयान को भी निशाने पर लिया जिसमें उन्होंने कहा था कि वर्ष 1947 में ही मुसलमानों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए था। उन्होनें गिरिराज सिंह के बयान पर पलटवार किया है।


शाहनवाज हुसैन ने कहा कि यह देश जितना हिंदुओं का है उतना ही मुसलमानों का भी है। बीजेपी नेता ने कहा कि अगर मुसलमान न होते तो कलाम साहब (अब्दुल कलाम), मौलाना अबुल कलाम आजाद और शाहनवाज हुसैन जैसे लोग कहां से मिलते। हालांकि शाहनवाज हुसैन इस मामले में पार्टी के द्वारा किसी तरह की कार्रवाई के सवालों से बचते नजर आए। बोले मुझे जो कहना था कह दिया अब कुछ नहीं कहूंगा।


बता दें कि पिछले दिनों पूर्णिया में सीएए-एनआरसी के पक्ष में प्रचार के दौरान केंद्रीय पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने विवाद खड़ा करने वाला बयान देते हुए कहा था कि देश आजादी के समय पाकिस्तान बनने के बाद मुसलमानों को वहां नहीं भेज पाने और हिंदुओं को यहां नहीं ला पाने की कीमत चुका रहा है। उन्होंने कहा था कि जब हमारे पूर्वज ब्रिटिश शासन से आजादी के लिए लड़ रहे थे, जिन्ना एक इस्लामी देश बनाने पर जोर दे रहे थे। हालांकि हमारे पूर्वजों ने एक गलती कर दी। अगर उन्होंने हमारे सभी मुस्लिम भाइयों को पाकिस्तान भेज दिया होता और हिंदुओं को यहां ले आए होते, तो ऐसे कानून की जरूरत हीं नहीं होती। यह नहीं हुआ और हमने इसके लिए भारी कीमत चुकाई है।