गिरिराज के आरोप पर BJP चुप लेकिन JDU ने किया पलटवार, मंत्री नीरज बोले.. आपदा में सबसे ज्यादा मदद करते हैं नीतीश

गिरिराज के आरोप पर BJP चुप लेकिन JDU ने किया पलटवार, मंत्री नीरज बोले.. आपदा में सबसे ज्यादा मदद करते हैं नीतीश

NAWADA:  केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बेगूसराय के बाढ़ पीडितों के उपेक्षा का आरोप लगा रहे है. इसको लेकर रोज बयान दे रहे हैं. कई बार आरोप लगा चुके हैं कि प्रशासन मदद नहीं कर रहा है. गिरिराज के बयान पर सुशील मोदी और ना ही किसी भाजपा नेता ने अबतक कोई बयान दिया.उनकी पार्टी के सभी नेता चुप हैं. लेकिन अब जदयू ने गिरिराज को जवाब दिया है.

जदयू ने कहा-किसी के प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं

गिरिराज के बयान पर मंत्री नीरज कुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि हर किसी को आचोलना करने का अधिकार है. बिहार में विकास की गंगा बह रही है. नीतीश कुमार देश में राहत आपदा को लेकर तो फेमस हैं. इसको लेकर किसी के प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है.

स्थिति पर सरकार की नजर

नीरज ने कहा कि गिरिराज को पता होना चाहिए कि सीएम नीतीश कुमार कई बार कह चुके हैं कि राज्य के खजाने पर आपदा पीड़ितों का पहला हक है. नीतीश कुमार तो बाढ़ पीड़ितों के आइकन है. तीन लाख से अधिक लोगों को आरटीएस के माध्यम से राहत आपदा का पैसा दिया गया. बेगूसराय में भी बाढ़ की स्थिति भयंकर है. सरकार ने प्रशासन को हर व्यवस्था करने का आदेश दे दिया है. बाढ़ की स्थिति पर नजर है. राज्य सरकार खुद संवेदनशील है.