ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?

गिरिराज सिंह का ये हाल: सरकारी कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री के भाषण से पहले उठ कर चले गये डीएम और एसडीएम, गिरिराज का छलका दर्द

1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Sun, 03 Sep 2023 07:25:00 PM IST

गिरिराज सिंह का ये हाल: सरकारी कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री के भाषण से पहले उठ कर चले गये डीएम और एसडीएम, गिरिराज का छलका दर्द

BEGUSARAI: बिहार के बेगूसराय में आज अजब नजारा दिखा. एक सरकारी कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के साथ वहां के डीएम और एसडीएम भी मौजूद थे. लेकिन गिरिराज सिंह का भाषण शुरू होने से पहले डीएम और एसडीएम दोनों कार्यक्रम स्थल छोड़ कर चले गये. अधिकारियों के रवैये से नाराज गिरिराज सिंह ने मंच से ही अपनी नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा कि बिहार के अधिकारी सामान्य प्रोटोकॉल का भी पालन नहीं कर रहे हैं.


मामला गिरिराज सिंह के संसदीय क्षेत्र का है. बेगूसराय में गांधी स्टेडियम के जीर्णोद्धार का आज शिलान्यास हुआ. बरौनी रिफाइनरी इस स्टेडियम का 2 करोड़ 40 लाख रूपये की लागत से जीर्णोद्धार करा रही है. इस मौके पर आज कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसके मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह थे. कार्यक्रम में जिले के डीएम, एसडीएम समेत दूसरे अधिकारी भी मौजूद थे.


डीएम ने कहा- वीसी है, एसडीएम बिना कुछ कहे खिसक गये

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री से पहले जिले के डीएम का भाषण हुआ. अपने भाषण के दौरान ही डीएम ने कहा कि उनका वीडियो कांफ्रेंसिंग है, लिहाजा वे कार्यक्रम से जा रहे हैं. उनके जाने के तुरंत बाद एसडीएम भी बैगर कुछ कहे निकल गये. समारोह के आखिर में जब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भाषण देने के लिए उठे तो उन्होंने डीएम और एसडीएम को ढ़ूंढ़ा. लेकिन दोनों वहां नहीं मिले. इसके बाद गिरिराज सिंह का दर्द छलका. उन्होंने कहा कि मैं बिहार के सरकारी दल का केंद्रीय मंत्री तो हूं नही. तभी  डीएम कह के चले गए कि मुझे एक वीसी में जाना है. ये बेहद दुखद बात है. सत्ता किसी की हो लेकिन एक प्रोटोकॉल होता है. डीएम की वीडियो कांफ्रेंसिंग है और  एसडीओ तो बिना बताए ही चले गए क्योंकि वे किसी के खास आदमी होंगे.


कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि गांधी स्टेडियम बेगूसराय के खिलाड़ियों और आम लोगों की हृदयस्थली है. कई सालों से स्टेडियम जर्जर पड़ा हुआ था. बरौनी रिफाइनरी ने दो करोड़ 40 लाख की लागत से निर्माण शुरू करवा रही है. अब यहां हर सुविधा होगी जो किसी स्टेडियम में होनी चाहिये. गिरिराज सिंह ने कहा कि बरौनी रिफायनरी से बिहार सरकार को हर साल 9000 करोड़ का टैक्स मिल रहा है. बिहार सरकार को टैक्स का 25 परसेंट बेगूसराय के विकास के लिए खर्च करना चाहिए.