दिल्ली में वोटिंग के बीच गिरिराज सिंह का ट्वीट, 'दिल्ली को इस्लामिक स्टेट बनने से बचाना है तो भाजपा को वोट करें'

दिल्ली में वोटिंग के बीच गिरिराज सिंह का ट्वीट, 'दिल्ली को इस्लामिक स्टेट बनने से बचाना है तो भाजपा को वोट करें'

DELHI : दिल्ली में हो रही वोटिंग के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर दिल्ली की जनता से अपिल की है.

गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि शाहीन बाग समर्थक केजरीवाल को वोट करने निकले हैं. मेरी दिल्ली वालों से अपील है कि अगर शाहीन बाग को रोकना है ..दिल्ली को इस्लामिक स्टेट बनने से बचाना है तो बाहर निकल कर भाजपा को वोट करें. 

वहीं एक और ट्वीट कर गिरिराज सिंह ने लिखा है कि 'शाहीन बाग पर दिल्ली ने केजरीवाल जी के दोहरे चेहरे को पहचान लिया है. दिल्ली अब जान चुकी है कि शाहीन बाग के साथ कौन खड़ा है और हिंदुस्तान के साथ कौन खड़ा है. इस बार दिल्ली भाजपा को वोट करेगी.' बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर गिरिराज सिंह एक्टिव हैं. 

दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग से पहले शुक्रवार की रात केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को लेकर दिल्ली का चुनावी माहौल गरमा गया था. आम आदमी पार्टी ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर वोटरों के बीच पैसे बांटने का आरोप लगाया था. दरअसल गिरिराज सिंह शुक्रवार की रात बुध विहार के एक ज्वेलरी दुकान में पहुंचे थे जिसके बाद आम आदमी पार्टी के स्थानीय विधायक और कार्यकर्ता वहां इकट्ठा होने लगे और उन्होंने आरोप लगाया था कि गिरिराज सिंह ज्वेलरी दुकान में बैठकर वोटिंग के पहले पैसे बांट रहे हैं.