PATNA : RSS जासूसी कांड को लेकर बीजेपी नीतीश कुमार से खासा नाराज है। स्पेशल ब्रांच की तरफ से जारी किए गए आदेश की कॉपी सामने आने के बाद बीजेपी के अंदर लगातार यह चर्चा हो रही है कि जेडीयू के साथ गठबंधन रखना पार्टी के लिए कितना फायदेमंद और कितना नुकसानदेह. नीतीश सरकार की तरफ से RSS के पदाधिकारियों की जासूसी कराए जाने के फैसले पर बीजेपी कार्यकर्ताओं में भारी गुस्सा है।
https://www.youtube.com/watch?v=D0oBwNfDaE0&feature=youtu.be
नीतीश कुमार के रवैए से केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह भी भड़के हुए हैं. इफ्तार के मामले पर ट्वीट करके राष्ट्रीय नेतृत्व का नाराजगी झेल चुके गिरिराज सिंह इस मामले पर खुद तो कोई बयानबाजी नहीं कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने नीतीश सरकार के फैसले के खिलाफ किए गए बीजेपी नेताओं के ट्वीट को लगातार अपने ट्विटर हैंडल से रिट्वीट किया है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपनी पार्टी के एक कार्यकर्ता गिरिराज राजीव सिंह के उस ट्वीट को रिट्वीट किया है जिसमें राजीव सिंह ने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से यह मांग की है कि जेडीयू के साथ गठबंधन खत्म किया जाए। इसके अलावे गिरीराज सिंह ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष रंजन राय के ट्वीट को भी रिट्वीट किया है। संतोष रंजन राय ने RSS पदाधिकारियों की जासूसी के लिए जारी आदेश की कॉपी के साथ अपने ट्वीट में नीतीश कुमार को आईना दिखाया है. गिरिराज सिंह के ऑफिशियल टि्वटर हैंडल पर किए गए ट्वीट बताते हैं कि वह जेडीयू के साथ गठबंधन बनाए रखने के पक्ष में नहीं हैं.