1st Bihar Published by: Updated Fri, 20 Sep 2019 06:40:19 PM IST
- फ़ोटो
CHHAPRA : इस वक्त की ताजा खबर जिले से आ रही है जहां घूसखोर दारोगा को निगरानी ने धर दबोचा है। विजिलेंस ने मिठाई दुकान में बैठकर रिश्वत ले रहे दारोगा अशोक कुमार सिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
विजिलेंस को यह जानकारी मिली थी कि दारोगा अशोक कुमार सिंह एक केस के मामले में इसुआपुर निवासी मनोज साह से घूस की मांग कर रहा है। मनोज साह की शिकायत पर विजिलेंस ने घूसखोर दारोगा को दबोचने के लिए जाल बिछाया और मिठाई दुकान में बैठकर घूस की रकम ले रहे दारोगा को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
दारोगा के पास से घूस के 5 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं। विजलेंस की टीम उससे पूछताछ के बाद मुजफ्फरपुर स्थित निगरानी कोर्ट में पेश करेगी।