PATNA : पटना पुलिस के दामन पर दाग लगाने वाले हैं घूसखोर दारोगा पंकज कुमार को एसएसपी गरिमा मलिक ने सस्पेंड कर दिया है। दीघा थाने में पोस्ट दारोगा पंकज कुमार पर घूस में जूता मांगने का आरोप लगा था।
यह मामला सामने आने के बाद पटना पुलिस ने रविवार को ही जांच के आदेश दिए थे और अब एसएसपी गरिमा मलिक ने घूसखोर दरोगा को सस्पेंड कर दिया है। दरअसल दारोगा पंकज कुमार ने एक केस के सिलसिले में शत्रुघ्न नाम के एक युवक से घूस में पैसों के अलावे जूते भी लिए थे।
पीड़ित ने जब इस मामले का खुलासा किया तो पटना पुलिस की भद्द पिट गई। आखिरकार पटना एसएसपी ने दारोगा पंकज कुमार को सस्पेंड कर दिया है।