70 दिन बाद कश्मीर में शुरू हुई पोस्टपेड मोबाइल सेवा, प्रीपेड यूजर्स को अभी करना पड़ेगा इंतजार

70 दिन बाद कश्मीर में शुरू हुई पोस्टपेड मोबाइल सेवा, प्रीपेड यूजर्स को अभी करना पड़ेगा इंतजार

J & K: जम्मू-कश्मीर में पाबंदी के करीब 70 दिनों के बाद आज से पोस्टपेड मोबाइल सेवा शुरू कर दी गई है. घाटी के 40 लाख से ज्यादा पोस्टपेड मोबाइल फोन एक्टिव हो गए हैं. सरकार ने फिलहाल पोस्टपेड मोबाइल पर कॉलिंग की सुविधा शुरू की है. लोगों को मोबाइल इंटरनेट के लिए अभी कुछ और दिनों का इंतजार करना पड़ेगा. वहीं प्रीपेड सेवा पर भी फैसला बाद में होगा.


आर्टिकल-370 हटाए जाने के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर 5 अगस्त से सभी मोबाइल और लैंडलाइन सेवाएं बंद कर दी गई थी. राज्य केप्रधान सचिव रोहित कंसल ने बताया कि सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के बाद यह फैसला लिया गया है. लैंडलाइन सेवाएं पहले ही शुरू हो चुकी हैं.


प्रधान सचिव के मुताबिक, राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने 7 अक्टूबर को पर्यटकों के लिए जारी दो महीने पुरानी एडवाइजरी को वापस लेने के निर्देश दिए थे. इसके बाद 10 तारीख से पर्यटक कश्मीर में पहुंचने लगे थे. जिसे देखते हुए मोबाइल सेवा फिर से बहाल करने का फैसला लिया गया है.