1st Bihar Published by: Updated Wed, 30 Oct 2019 07:40:13 AM IST
- फ़ोटो
JAMMU KASHMIR: जम्मू और कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने से बौखलाए आतंकी अब आम नागरिकों को अपना निशाना बना रहे हैं. मंगलवार की रात आतंकियों ने कुलगाम में हमला किया, जिसमें 5 मजदूरों की मौत हो गई है और एक मजदूर घायल हो गया.
आतंकि हमले में मारे गए ज्यादातर मजदूर पश्चिम बंगाल के हैं. धारा 370 हटाए जाने के बाद से घाटी में ये सबसे बड़ा आतंकी हमला है. घाटी में हमले की खबर मिलते ही सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चला रही है.
बता दें कि आतंकियों ने उस समय हमला किया है जब यूरोपियन यूनियन के 28 सांसद कश्मीर के दौरे पर हैं. सांसदों के दौरे के कारण घाटी में सुरक्षा काफी कड़ी है.