JAMUI : इस वक़्त की बड़ी खबर जमुई जिले से सामने आ रही है जहां घरेलू विवाद से तंग आकर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक के सुसाइड करने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
मामला खैरा थाना क्षेत्र के दरिमा गांव का बताया जा रहा है जहां एक युवक ने पेड़ में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या की वजह घरेलू विवाद बताया जा रहा है. युवक के सुसाइड करने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.
इधर परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. लोगों से पूछताछ की जा रही है. बयानों के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.