घर से उठा कर किया रेप, जाते-जाते जेवर भी छीन ले गया पापी

घर से उठा कर किया रेप, जाते-जाते जेवर भी छीन ले गया पापी

NAWADA : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां एक महिला को गांव से अगवा कर रेप की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना के बाद से गांव में आक्रोश व्याप्त है। पुलिस मामले की जांच में  जुटी है।


घटना के संबंध में बताया गया है कि कादिरगंज थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में होली के दिन मंगलवार की देर शाम महिला अपने घर के बाहर बैठी थी। उसी दौरान गांव के ही एक व्यक्ति जबरन उसे उठाकर ले गया और गांव में ही कुछ दूरी के खेत में उसके साथ दुष्कर्म किया।इतना ही नहीं घटना के बाद उसने महिला के  जेवर भी छीन लिए और फरार हो गया।


बुधवार को पीड़िता कादिरगंज थाना पहुंचकर मामले की जानकारी दी। पीड़िता के अनुसार घटना को अंजाम देने वाला शख्स गांव का ही है। थाना प्रभारी ने मामले की जानकारी लेने के बाद केस को महिला थाने को सौंप दिया है।